भोपाल / लॉकडाउन के बीच भोपाल की छोटी झील पर पतंगबाजी करते दिखाई दिए युवक, एसएसपी बोले- कानूनी कार्रवाई की जाएगी
कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के इस दौर में जरूरी है कि घर में रहें। लेकिन गुरुवार को कुछ युवक छोटी झील में पतंगबाजी करते दिखाई दिए। पुलिस और प्रशासन की हिदायतों के बाद भी इनकी मनमानी जारी है। ऐसे में सख्ती जरूरी है। क्योंकि ये पतंग की डोर तो फिर कभी थाम लेंगे, लेकिन कोरोना के इस दौर में जिंदग…
• SAYYED MANJAR ALI